ज्वालामुखी। हंस फाउंडेशन ज्वालामुखी द्वारा एक विशेष नि:शुल्क नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 232 मरीजों की आंखों और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 321 विभिन्न प्रकार के परीक्षण भी नि:शुल्क किए गए।
यह शिविर शेर लुहारा पंचायत (बनखंडी) में स्थानीय समुदाय के लाभ के लिए आयोजित किया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया।
शिविर में आए मरीजों को न केवल नेत्र जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी गई, बल्कि जरूरतमंद मरीजों को आगे के इलाज के लिए भी निर्देशित किया गया।
हंस फाउंडेशन के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की। इस विशेष शिविर के सफल आयोजन में हंस फाउंडेशन की टीम, चिकित्सक और स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।