मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने के लिए मंडी के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग का मंगलवार को वार्ड नंबर 14 बैहना में पहुंच गए हैं।
नगर निगम मंडी के क्षेत्राधिकार में पहुंचने पर महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा व निगम के माननीय पार्षदगणों ने बड़ा देव कमरूनाग का बैहना चौक पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्षद अलकनंदा हांडा, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, निर्मल वर्मा, कृष्ण भानू, यशकांत कश्यप, दर्शन ठाकुर, दिनेश पटियाल, संजय शर्मा व निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी के साथ स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के तहत वार्ड नंबर 14 व वार्ड नंबर 2 पुरानी मंडी में सफाई अभियान चलाया गया। महापौर ने आम जनमास से आग्रह किया कि कूड़ा इधर-उधर न फेंक कर सफाई मित्रों को ही कूडा दें तथा नदियों व नालों में कूड़ा न फेंकें।
इसी के साथ वार्ड नंबर 2 पुरानी मंडी में विभिन्न स्थानों का मौका किया गया। मौके पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को सफाई व स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र निष्पादन करने के आदेश दिए गए।