बैजनाथ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 22 मई, 2025 को जम्मू मंडल के पुनर्विकसित बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक प्रमुख परियोजना है। इस योजना की परिकल्पना यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है, जिसमें हाई-स्पीड वाई-फाई, साफ और स्वच्छ टॉयलेट, वाटर एटीएम, फूड कोर्ट और शॉपिंग क्षेत्र शामिल हैं।
पुनर्विकसित स्टेशन दिव्यांगजनों के अनुकूल हों और प्रवेश द्वार पर रैंप, व्हील चेयर के लिए सुलभ शौचालय, समर्पित जल बूथ, ब्रेल लिपि संकेत, एफओबी पहुंच आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे यात्रियों के यात्रा के अनुभव में वृद्धि होगी।
इस उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, रेलवे स्टाफ एवं उनके परिवार के सदस्य व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा बैजनाथ पपरोला व आसपास के समस्त लोग भी सादर आमंत्रित हैं, जो नवनिर्मित बैजनाथ पपरोला स्टेशन का उद्घाटन होते हुए देखकर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेंगे। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे जम्मू उचित सिंघल ने दी है।