मंडी। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ने योग्य व्यक्तियों और संस्थाओं से मंडी जिले के विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उचित मूल्य की दुकानें जिले के निशार, रेहूकलधार, डोह, दारट बगला, दाण, नौरू, टांडा और कलैहड़ी में खोली जाएंगी।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामले मंडी ब्रिजेन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि योग्य आवेदकों में सार्वजनिक संस्थान, सार्वजनिक निकाय, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं, महिलाओं द्वारा संचालित समूह, एकल नारी, विधवा, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक और शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति शामिल हैं।
इसके लिए आवेदन ऑनलाइन https://emerginghimachal.hp.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से 19 मई 2025 से 10 जून 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में 10वीं पास प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज और अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र शामिल हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे और आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित कॉपी अपलोड करनी होगी।
आवेदन के लिए पात्रता में 10वीं पास शैक्षणिक योग्यता और 18 से 45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। एक संयुक्त परिवार में से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है। किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवसों पर विभाग के दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क किया जा सकता है।