हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर के निकटवर्ती महेवा के लापता बुजुर्ग का शव कुएं से बरामद किया गया है। बुजुर्ग के पुत्र ने पशुओं को चराते वक्त कुएं में पिता के शव को देखा। बुजुर्ग 10 मई से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस स्टेशन हरिपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
बता दें कि महेवा निवासी चंद राज (76) पुत्र लिखु राम 10 मई को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने सब जगह तलाश करने के बाद 13 मई को पुलिस थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। बुधवार को बुजुर्ग का बेटा खेत में पशुओं को चरा रहा था। उसने कुएं में नजर मारी तो चंद राज का शव पानी में तैरता दिखा। मामले की सूचना पुलिस स्टेशन हरिपुर में दी गई। सूचना मिलने के बाद एएसआई चमन लाल की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना माना जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग जब भी फ्री होते थे तो अक्सर कुएं के पास बैठे रहते थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया। एसपी पुलिस जिला देहरा मयंक चौधरी ने शव बरामद होने की पुष्टि की है। कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल पाएगा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।