धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के बोर्ड रिजल्ट के बाद 12वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है। 12वीं की ओवरऑल मेरिट में सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ा है। मेरिट में सरकारी स्कूलों के 40 और निजी स्कूलों के 35 छात्रों ने जगह हासिल की है।
वहीं, मेरिट में कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिला का दबदबा रहा है। कांगड़ा जिला के सबसे अधिक 21 छात्रों ने मेरिट में जगह हासिल की है। ऊना के 13 और हमीरपुर के 12 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। सोलन जिला के 8, बिलासपुर, मंडी के 7-7, सिरमौर और शिमला के 3-3 व कुल्लू के एक छात्र ने मेरिट में जगह बनाई है।
बता दें कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट 83.16 फीसदी रहा है। टॉप 10 में 75 छात्रों ने स्थान हासिल किया है। इसमें 61 छात्राएं 14 छात्र शामिल हैं। मेरिट में पहले स्थान पर एक, दूसरे पर 3, तीसरे पर 7, चौथे पर 3, पांचवें पर 4, छठे पर 2, सातवें पर 10, आठवें पर 15, नौवें पर 13 और दसवें पर 17 छात्र हैं।
परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण लोडिंग में समय लग सकता है। धैर्य रखें और पुनः प्रयास करें। अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण पहले से तैयार रखें। कुल 86,373 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 71,591 पास हुए हैं, 5847 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, वहीं 8581 फेल हुए हैं।
परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbosc.org पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892242139 (मंडी, लाहौल स्पीति) 242140 कांगड़ा, 242141 शिमला, किन्नौर, हमीरपुर, 242142 चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, 242150 ऊना, सोलन, सिरमौर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भी प्राप्त कर सकते हैं।