ज्वालाजी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट में आरएनटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुकनाल ज्वालामुखी जिला कांगड़ा की दो छात्राओं ने कॉमर्स संकाय की मेरिट में जगह बनाई है।
कॉमर्स संकाय साक्षी ठाकुर पुत्री सुभाष ठाकुर ने 8वीं पोजीशन हासिल की है। साक्षी के 500 में से 471 अंक हैं। साक्षी के पिता शिमला कोर्ट में कार्यरत हैं।
वहीं, रिद्धि वर्मा पुत्री विरेन्द्र वर्मा ने 9वीं पोजीशन प्राप्त की है। रिद्धि के 500 में से 470 (94 फीसदी)अंक हैं। वार्ड नंबर 6 लक्ष्मी निवास बोहण ज्वालामुखी की निवासी रिद्धि के पिता बिजनेस मैन हैं।
दोनों छात्राओं की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों तथा प्रबंधक रमेश चंद ने छात्रों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।