रमेश कुमार/मंडी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा शनिवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मंडी जिला की तहसील निहरी ग्राम पंचायत सोझा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहली का रिजल्ट बेहतरीन रहा है।
स्कूल की छात्रा कविता वर्मा ने कला संकाय में 453 अंक हासिल कर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। नर्वदा ने 445 अंक हासिल कर द्वितीय स्थान और पुष्पलता ने 435 अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया।
हालांकि तीनों छात्राएं टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई जिसका मुख्य कारण तीनों छात्राओं का अंग्रेजी विषय में कम अंक आना रहा है।
बता दें कि विद्यालय में काफ़ी लंबे समय से अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता का पद खाली चल रहा है। कविता वर्मा ने कहा कि वह अपने इस रिजल्ट से सन्तुष्ट नहीं हैं।
अंग्रेजी और राजनीति शास्त्र में उनके अंक उनके अनुकूल नहीं आए हैं। यदि उन्हे अंग्रेजी की सही गाइडेंस मिलती तो वह और अच्छे नंबर ला सकती थीं। हालांकि फिर भी वे इस परिणाम से खुश हैं।
इससे साफ पता चलता है कि सरकारी स्कूलों में प्रवक्ताओं की कमी के कारण रिजल्ट पर कितना ज्यादा असर पड़ता है। इस ओर प्रशासन का ध्यान देना अति आवश्यक है।