ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल के रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली ने देशभर के 3 हजार से ज्यादा लीड पार्टनर स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए 'नेशनल विनर' का खिताब अपने नाम किया है। यह सम्मान लीड ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित शिक्षा अवॉर्ड समारोह में मिला। कार्यक्रम हैदराबाद में हुआ।
इसमें शिक्षा, नवाचार और समग्र छात्र विकास में उत्कृष्टता दिखाने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा और उनकी पत्नी बबीता शर्मा ने यह अवार्ड प्राप्त किया। समारोह में देशभर से आए शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद थे।
रोज पब्लिक स्कूल को यह अवॉर्ड उसकी नई शिक्षण पद्धतियों, कक्षा में तकनीक के उपयोग और मूल्य आधारित शिक्षा के लिए मिला। स्कूल ने शिक्षा के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित किया है। लीड ग्रुप का उद्देश्य भविष्य के लिए तैयार छात्रों को गढ़ना है। स्कूल की सोच इसी दिशा में है।
प्रिंसिपल ने कहा, “यह अवॉर्ड हमारे प्रयासों की नहीं, हमारी सामूहिक भावना की पहचान है। यह हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है।” शिक्षा अवॉर्ड शिक्षा क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। इसका मूल्यांकन प्रक्रिया काफी कठोर होती है।
रोज पब्लिक स्कूल को पाठ्यपुस्तकों से आगे जाकर सोचने, रचनात्मक समाधान खोजने और नेतृत्व व सहानुभूति जैसे गुणों को विकसित करने के लिए सराहा गया। स्कूल की समग्र प्रगति रिपोर्ट, जिसमें शैक्षणिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास को मापा जाता है, विशेष रूप से प्रशंसा का केंद्र रही।
यह अवॉर्ड स्कूल के उस संकल्प का प्रतीक है, जिसमें वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और भविष्य के जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अवॉर्ड मिलने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है। स्कूल अब नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है।