2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू, बैंकों में खोले स्पेशल काउंटर
ewn24news choice of himachal 23 May,2023 5:31 pm
शिमला। RBI के निर्देशानुसार 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आरबीआई द्वारा शुक्रवार रात 2000 रुपए के नोट को पूरी तरह वापस लेने के फैसले के बाद बैंकों में दो हजार रुपए के नोट अपने खाते में जमा करवाने के लिए लोग आना शुरू हो गए हैं।
30 सितंबर, 2023 के बाद दो हजार के नोटों का भविष्य क्या होगा, उन्हें प्रचलन में रखा जाएगा या नहीं इसका अंतिम फैसला केंद्र सरकार करेगी फिलहाल RBI ने इन्हें वापिस लेने के निर्देश दे दिए हैं।
पैसे जमा करवाने के लिए ग्राहक को कोई कागज़ात लाने की आवश्यकता नहीं है। पहले दिन बैंक में पैसे जमा करने के लिए कम संख्या में ही लोग नज़र आए। बैंक द्वारा ग्राहकों की सेवा के लिए विशेष काउंटर खोले गए हैं।
SBI शिमला शाखा के मुख्य प्रबंधक तरुण हिमराल ने कहा कि RBI के निर्देशानुसार आज से बैंक में दो हज़ार के नोट बदलने की प्रकिया आरंभ हो गई है। बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए दो काउंटर खोले हैं जिससे लोगों को पैसे जमा करने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा आज पहले दिन बैंक में ज्यादा रश नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों को दो हज़ार के नोट बदले के लिए कोई डॉक्यूमेंट लाने की आवश्यकता नहीं है। 20 हज़ार तक की राशि ग्राहक एक बार मे जमा कर सकते हैं। जिसका बैंक में एकाउंट है वह ज्यादा राशि भी अपने खाते में जमा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर ग्राहक 50 हज़ार से अधिक राशि जमा करना चाहता है तो उसे अपना पैन कार्ड साथ लाना होगा।
बता दें कि ग्राहक अपने बैंक खाते में दो हजार रुपये के नोटों की कितनी भी राशि जमा करा सकते हैं, लेकिन अगर खाता नहीं है तो एक बार में सिर्फ बीस हजार रुपए मूल्य के दो हजार के नोट ही बदले जा सकेंगे। सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है।
पूरी प्रक्रिया को सुचारु और सुविधाजनक बनाने के लिए 2000 रुपए के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए चार माह का समय दिया गया है। इसलिए लोग तय समय के अंदर अपने नोट खाते में जमा कर दें या बदल लें।