शिमला में जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
शिमला। हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक शिमला में आयोजित की गई। बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा ने भी उपस्थित विधायकों का मार्गदर्शन किया। बता दें कि सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होना है। सत्ता परिवर्तन के बाद से ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक्शन मोड में हैं। उन्होंने सत्ता संभालते ही पूर्व की जयराम सरकार के समय खोले संस्थानों को डिनोटिफाई किया है।
भाजपा संस्थान डिनोटिफाई करने के खिलाफ आक्रामक मोड में है। इसके अलावा भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले दी गारंटियों को लेकर भी सुक्खू सरकार पर हमला बोले है। आर्थिक बदहाली का मुद्दा भी सुर्ख है। ऐसे में भाजपा ने बजट सत्र सहित अन्य मोर्चे पर सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र ही हंगामेदार होने के आसार हैं।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">