ऊना : खानगी तकसीम के लिए मांग रहा था 5000, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
ewn24news choice of himachal 14 Oct,2023 2:50 am
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विजिलेंस ऊना के डीएसपी कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो थाना ऊना में अशोक कुमार निवासी जखेड़ा ने शिकायत देते हुए बताया था कि सतपाल निवासी गांव बाथड़ी पटवार सर्कल मैहतपुर में बतौर पटवारी तैनात है और वह खानगी तकसीम को ऑनलाइन करने के बदले में 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।