राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल सरकार में नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत हम्बोट के गांव बागेटू, हम्बोट, सौंखर तथा बनी पड़िता में जनसमस्याओं को सुना और विकास कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण विकास है और ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही हिमाचल का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में हम्बोट पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में एक करोड़ रुपये की विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
गांव बागेटू में कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत देने के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है, जिस पर 13.94 लाख रुपये की लागत आ रही है। यह कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
गांव हम्बोट में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 9.50 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। बागेटू से हम्बोट तक समांतर पाइपलाइन बिछाने के लिए 3.75 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि गांव हम्बोट में पाइपलाइन विस्तार हेतु 1.50 लाख रुपये की धनराशि व्यय की गई है। इसके अलावा, कोट, देहरा और हटवाड़ में बाढ़ नियंत्रण के लिए 24.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है। सौंखर गांव तक संपर्क मार्ग के लिए 9 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। हरिजन बस्ती बागेटू तक लिंक रोड के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, वहीं सुरक्षा दीवार के निर्माण पर 1.25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, लदरौर-हटवाड़-जाहू रोड पर विंग वॉल और कल्वर्ट की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपये की राशि तय की गई है।
मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए नए प्रोजेक्ट्स लाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान नंद लाल, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।