रोहड़ू। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल की ग्राम पंचायत करालश के तहत थमटाडी के जुणीधार में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस अग्निकांड में मेहर सिंह नेगी का तीन मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित परिवार की लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे हुई। सुबह अचानक मेहर सिंह नेगी के घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मकान के तीन कमरे और उनमें रखा सारा घरेलू सामान, अनाज व अन्य कीमती वस्तुएं जलकर खाक हो गईं।
आग की लपटें देख स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। साथ ही, इसकी सूचना रोहड़ू स्थित अग्निशमन केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी समय पर घटनास्थल पर पहुंची और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे आग को आसपास के घरों में फैलने से रोक लिया गया।
राजस्व विभाग के अनुसार आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मोहनलाल ब्राक्टा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
उधर, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को राहत मैनुअल के अनुसार फौरी राहत के तौर पर 10,000 रुपए नकद, तिरपाल, खाना बनाने के बर्तन और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने पुष्टि की कि आग से परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है और राजस्व विभाग नुकसान का विस्तृत आकलन करने में जुट गया है।