राजगढ़। सिरमौर जिला कबड्डी संघ की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से जिला कबड्डी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष और जिला सोलन कबड्डी संघ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनय भगनाल ने की। इस बैठक में कबड्डी को जिला सिरमौर में और अधिक मजबूत और सक्रिय करने के उद्देश्य से सबने एकजुट होकर नई कार्यकारिणी का गठन किया।
इस कार्यकारिणी में सिरमौर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष के तौर पर कुलदीप राणा, महासचिव पद पर वीर सिंह ठाकुर और कोषाध्यक्ष पद पर जवाहर देसाई को कमान सौंपी गई।
इस उपलक्ष पर हिमाचल कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष और इस बैठक के पर्यवेक्षक विनय भगनाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज सिरमौर जिला की नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया है और जिस तरह से पहले भी सिरमौर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि भारतवर्ष में भी यहां से निकले युवा प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं आने वाले समय में भी कबड्डी संघ सिरमौर का यही उद्देश्य रहेगा की ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कबड्डी की ओर अग्रसर किया जाए।
इस उपलक्ष पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मनीष भगनाल,जयप्रकाश, राहुल चौहान,सुभाष,जयदेव, सुनील,रोहित ,अजय, विकास, सुरेश, मनोज इत्यादि कई लोग शामिल रहे।