चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, दो घंटे रहेगा बंद
ewn24news choice of himachal 12 Sep,2023 12:03 am
परवाणू-सोलन फोरलेन चक्की मोड़ के पास रहेगा बंद
सोलन। चंडीगढ़-शिमला NH-5 यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। परवाणू-सोलन फोरलेन चक्की मोड़ पर सड़क के मरम्मत कार्य के चलते आज रात को दो घंटे के लिए बंद रहेगा।
NHAI ने सूचित किया है कि स्लाइडिंग जोन में सड़क के रखरखाव के लिए चक्की मोड़ पर आज सोमवार रात 11:00 बजे से 01:00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी। कृपया सचेत रहें और बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
गौर हो कि चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर अगस्त माह में भारी भूस्खलन हुआ था जिसके कारण करीब आठ दिन तक परवाणू-सोलन फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई थी।
एनएचएआई और फोरलेन कंपनी की ओर से दिन-रात कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को बहाल किया गया। हालांकि यहां पर बीच-बीच में भूस्खलन हो रहा है। एनएच किनारे कुछ मलबा भी अभी मौजूद है। सड़क के रखरखाव के लिए आज रात को काम किया जाना है।