Breaking News

  • अटल टनल रोहतांग जाने की सोच रहे तो पढ़ें खबर, यातायात संचालन समय सारिणी जारी
  • हिमाचल : अगले दो दिन मौसम साफ रहने का अनुमान, फिर बदल सकता है करवट
  • बिलासपुर : मातृवंदना जागरण मासिक पत्रिका के विशेषांक व दिनदर्शिका का विमोचन समारोह आयोजित
  • मैड़ी होली मेला : मालवाहक वाहनों में आए तो होगी कार्रवाई, बॉर्डर से HRTC बसों में करना होगा सफर
  • हिमाचल में मैनेजमेंट और मार्केटिंग ट्रेनी के 40 पदों पर भर्ती, यहां होंगे इंटरव्यू
  • नूरपुर : न विधायक की पर्ची, न सरकारी ग्रांट, रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा आई काम
  • हिमाचल में 12वीं के बाद सीधे बीएड : सरकार कर रही विचार
  • अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव पहली जून से, डीसी ने दिए ये निर्देश
  • कांगड़ा की महिलाएं मोटा अनाज और तुलसी से कर रहीं अच्छी कमाई
  • हिमाचल : बिना गाड़ी, कर्मचारी और बजट के कैसे प्लास्टिक मुक्त होंगी पंचायतें

राशिफल 4 मार्च, 2025 : कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानें

ewn24 news choice of himachal 04 Mar,2025 11:23 am





    राशिफल के अनुसार, 4 मार्च, 2025 मंगलवार को आपका दिन कैसा रहने वाला है जानिए विस्तार से ...

    मेष - अपनी योग्यता को पहचाने और उसे सही दिशा में लगाएं निश्चित ही आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। विदेश जाने की इच्छा को स्थगित करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा उधारी ना करें। कभी-कभी मन में बेचैनी और गुस्से जैसी स्थिति रहेगी। इन कमियों पर काबू पाए। इस समय शेयर्स, सट्टा जैसे कार्यों से दूर रहें। 

    कारोबारी मामलों में दूसरों से सलाह लेने की अपेक्षा अपने विचारों को प्राथमिकता दें। व्यवसाय में परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है तो उस पर ध्यान दें। जल्दी ही अच्छे नतीजे मिल जाएंगे। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को लेकर दिक्कत आ सकती हैं। वैवाहिक संबंधों में कुछ नोकझोंक जैसी स्थिति बन सकती है।



    हिमाचल के ग्रेजुएट युवाओं के लिए IDBI बैंक में करियर बनाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन 





    वृष - कोई शुभ समाचार मिलने से आप अपने अंदर आत्मविश्वास और नई ऊर्जा महसूस करेंगे। किसी भी काम में घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह पर अभी जरूर अमल करें, उनके मार्गदर्शन में आप कोई भी खास निर्णय लेने में काफी सहजता महसूस करेंगे। अनावश्यक खर्चों की वजह से बजट बिगड़ सकता है। साथ ही नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से कार्यों में व्यवधान भी आएंगे। 

    व्यावसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा तथा कुछ नए अनुबंध भी मिल सकते हैं। लेकिन अपनी योजनाओं को सीक्रेट ही रखें। परिवार वालों के बीच आपसी तालमेल से घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां रहेगी।


    मिथुन - कोई भी कार्य करने से पहले उसकी पूरी योजना और प्रारूप बनाना आपको किसी भी तरह की गलती होने से बचाएगा। नेगेटिव- प्रॉपर्टी आदि से जुड़े कार्यों को लेकर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। किसी मित्र के साथ बीती हुई बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति बनेंगी, अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें तथा नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। 



    हिमाचल कैबिनेट : ये 145 पद सृजित कर भरने को मिली मंजूरी- जानें डिटेल  




    खर्चों पर भी काबू रखना जरूरी है वरना बजट गड़बड़ा जाएगा। कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और विवेक से प्रतिद्वंद्वियों की चाल को नाकामयाब करने में सफल रहेंगे। स्टाफ और कर्मचारियों के सहयोग से कोई काम भी नहीं रुकेगा। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य का भाव बना रहेगा।


    कर्क - राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं। दोपहर बाद कोई समस्या या चिंता हो सकती है। आलोचना से दूर रहे। बच्चों के भविष्य लेकर भी अनावश्यक ही डर और बेचैनी की स्थिति रहेगी।

    कारोबारी नजरिये से अनुकूल दिन रहेगा। फोन कॉल आदि को नजरअंदाज ना करें इनके द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकते हैं। लेनदेन संबंधी मामलों को आज स्थगित रखें। कोई कोर्ट से संबंधित मामला आज सुलझ सकता है। किसी खास मित्र के साथ भी मुलाकात होगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


    सिंह - व्यक्तिगत मामलों पर किसी अपरिचित की सलाह की अपेक्षा अपने निर्णय को प्राथमिकता देना आपके लिए उचित रहेगा।  क्रोध और उत्तेजना से कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है इसलिए हर परिस्थिति में सहज और शांत रहे। व्यावसायिक कार्य समय पर पूरे करने के लिए अपनी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है।

    कर्मचारियों तथा स्टाफ की सलाह पर जरूर अमल करें, आपको कोई उचित सलाह भी मिल सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति जल्दी ही अपना मनचाहा कार्य प्राप्त करेंगे। बॉस और उत्साह अधिकारियों का भी सहयोग बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा।



    जापान, जर्मनी, दुबई और सऊदी अरब में नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल




    कन्या - किसी नजदीकी संबंधी के यहां जाने का भी निमंत्रण मिलेगा। कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह अवश्य लें। तथा जरूरी कार्यों को कल पर टालने की बजाय समय पर करने की कोशिश करें।  तनाव और गुस्से को अपने ऊपर हावी ना होने दे, बेहतर होगा कि खुद को व्यस्त रखें। 

    किसी भी तरह का व्यवसायिक निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है, आपको घाटा हो सकता है। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में अपने पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखना जरूरी है। इससे आपसी सामंजस्य में सुधार आएगा। दांपत्य जीवन को सुखद बनाने के लिए कुछ समय परिवारजनों के लिए जरूर निकालें और उनकी भावनाओं को समझें।


    तुला - विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए आ रही परेशानियां आज दूर होगी। अपनी कोई भी व्यक्तिगत बात दूसरों के समक्ष शेयर ना करे। आपकी कोई नकारात्मक बात दूसरों को दुख दे सकती हैं और संबंध भी खराब हो सकते हैं। 



    PNB में 350 पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल में यहां होंगे परीक्षा केंद्र




    बेहतर होगा कि वार्तालाप करते समय शब्दों का विशेष ध्यान रखें। कारोबार में विस्तार संबंधी कोई योजना में कामयाब रहेगी। लेकिन युवा वर्ग जल्दी कामयाबी हासिल करने की लिए अनैतिक गतिविधियों में रुचि ले सकते हैं। परंतु सावधान रहें। संपर्क सूत्र तथा मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों ज्यादा ध्यान दें। कोई ऑफिशियल यात्रा संभव है। मौसमी बुखार और खांसी-जुकाम रह सकते हैं।


    वृश्चिक - आप अपने अंदर बहुत अधिक ऊर्जा व आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे और अपने कार्यों को बेहतरीन कार्य रूप देने में भी सक्षम रहेंगे। ज्यादा सोच-विचार करने से परिस्थितियां हाथ से निकल भी सकती है बेहतर होगा कि तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें। व्यावसायिक दृष्टि से समय अभी सामान्य ही चल रहा है। 



    LIC का धांसू स्मार्ट पेंशन प्लान : रिटायरमेंट के बाद चाहिए आर्थिक सुरक्षा तो करें ट्राई 




    अगर कारोबार से संबंधित कोई नया प्रयोग करने जा रहे हैं, तो उसके बारे में पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करना जरूरी है। आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में सोच-समझकर ही कोई निर्णय ले। नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी फाइलें व दस्तावेज अच्छी तरह सहेजकर रखें। मौसम में बदलाव की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्या रह सकती है। खांसी-जुकाम, हरारत जैसी स्थिति भी रहेगी।


    धनु -  दिन एनर्जी से भरपूर रहेगा। रचनात्मक कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। धार्मिक गतिविधियों में भी आस्था बढ़ेगी।  बेहतर होगा कि दूसरों की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें, क्योंकि किसी की गलत सलाह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। 



    कांगड़ा : पटवारी और कानूनगो बोले- कनाल, मरले, बीघा बिस्वा, मीटर कर्म कोई पाइथागोरस थ्योरम नहीं 




    युवा वर्ग सोशल मीडिया और फालतू बातों में ध्यान ना दें। कोई भी दिक्कत आने पर अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र पर आप जितनी मेहनत करेंगे उसके अनुरूप आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। किसी नजदीकी मित्र की सलाह फायदेमंद रहेगी, उस पर जरूर अमल करें।


    मकर -  किसी सम्मेलन अथवा समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। नई-नई विषयों की जानकारियां भी मिलेंगी। किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बनेगा। नेगेटिव- कभी-कभी आपकी लापरवाही की वजह से कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। इस समय अपने आप में विश्वास बनाकर रखना जरूरी है। 

    क्रोध और चिड़चिड़ापन जैसे स्वभाव को हावी ना होने दें। कारोबार में कुछ उतार चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी। लेकिन किसी भी परिस्थिति में अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें, क्योंकि दूसरों की सलाह आपके लिए गलत साबित भी हो सकती है। सरकारी नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर कार्यभार में अधिकता रहेगी। आपकी लापरवाहियों की ही वजह कब्ज और वायु विकार जैसी समस्याएं बढ़ जाएंगी।


    कुंभ - दूसरों के समस्याओं व कार्यों को सुलझाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अपने कार्यों की अपेक्षा दूसरों की मदद करने में ज्यादा समय व्यतीत होगा। सफलता पाने के लिए थोड़ा स्वार्थी भी होना पड़ेगा। भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले। प्रॉपर्टी व वाहन संबंधी खरीदारी को लेकर ऋण लेना पड़ सकता है। 



    हरिपुर : पटवारी और कानूनगो ने स्टेट कैडर का किया विरोध 





    परंतु ही आपकी संपत्ति व समृद्धि में वृद्धि करेगा इसलिए चिंता बिल्कुल ना करें। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कार्यों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी। सहयोगियों की मदद से आप कोई निर्णय लेने में भी सक्षम रहेंगे। किसी को भी पैसा या माल उधार ना दें। वर्किंग महिलाएं अपने काम में कामयाब रहेंगी। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की वजह अपने परिवार तथा करियर पर ध्यान दें।


    मीन - कामकाज तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी, परंतु आप सब कुछ सुनियोजित तरीके से करने में सक्षम रहेंगे। क्रोध आने जैसी परिस्थिति बनेगी, अपनी भावनाओं पर काबू रखें। क्योंकि ससुराल पक्ष के किसी संबंधी के साथ भी वाद-विवाद होने जैसी स्थिति बन सकती हैं। 

    अगर किसी कारणवश यात्रा करनी पड़ सकती है तो  सामान का विशेष ध्यान रखें।  व्यावसायिक गतिविधियां कुछ मध्यम रहेंगी। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। लाभदायक संपर्क बन सकते हैं, जो कि भविष्य में काम आएंगे। ऑनलाइन संबंधी व्यवसाय में कुछ फायदा हो सकता है। घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के लिए कुछ ना कुछ उपहार लाना सबको खुशी प्रदान करेगा। लव पार्टनर के साथ मुलाकात का मौका मिलेगा। 





    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 






    कांगड़ा में पटवारी-कानूनगो पेन डाउन स्ट्राइक : लोग परेशान, सरकारी खजाने को भी करोड़ों की चपत 



    ITI पास युवाओं को मौका : मंडी में दो दिन होने जा रहे कैंपस इंटरव्यू 




    हिमाचल जेओए आईटी भर्ती, विस्तृत विज्ञापन जारी- होगी नेगेटिव मार्किंग 


    हमीरपुर : आईटी फैकल्टी के भरे जाएंगे पद, सुजानपुर में होंगे साक्षात्कार




    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती, हिमाचल में 331 पद, किस डिवीजन में कितने-जानें डिटेल




    CISF में कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती, हिमाचल सहित उत्तरी खंड के लिए कितने-जानें



    ऊना : युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 28 फरवरी और 4 मार्च को इंटरव्यू  


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather