हरिपुर। स्टेट केडर के विरोध में पटवारी और कानूनगो की पेन डाउन स्ट्राइक जारी है। पटवारी और कानूनगो किसी भी सूरत में पीछे हटने के मूड़ में नहीं हैं। पेन डाउन स्ट्राइक से राजस्व संबंधी कार्य ठप पड़ गए हैं। वहीं लोगों को भी दिक्कत हो रही है।
पटवारी एवं कानूनगो इकाई तहसील हरिपुर जिला कांगड़ा ने भी स्टेट कैडर का विरोध जताया। पटवारी और कानूनगो तहसील कार्यालय हरिपुर के बाहर इकट्ठे हुए और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की। पटवारी और कानूनगो ने कहा कि जब भर्ती डिस्ट्रिक्ट कैडर में हुई तो अब स्टेट कैडर क्यों थोपा जा रहा है।