बैजनाथ। पुलिस चौकी चढ़ियार की टीम ने चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 23 जुलाई 2025 को सुबह प्राप्त शिकायत पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल ढूंढ निकाला है।
रोशन लाल पुत्र हंस राज, निवासी गांव व डाकघर सलेहरा, तहसील बैजनाथ, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) ने अपने 38 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस टीम ने पूरी तत्परता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए रवि कुमार की तलाश शुरू की और लगातार प्रयासों के फलस्वरूप बुधवार रात उसे पालमपुर बस स्टैंड से दस्तयाब कर लिया गया। रवि कुमार को उसके पिता रोशन लाल के हवाले किया गया। पुलिस की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध एवं समर्पित है ।