मंडी। जिला मंडी में ब्यास घाट पर स्थित एकादश रुद्र महादेव मंदिर में बुधवार सुबह एडीसी मंडी रोहित राठौर ने अखंड ज्योति प्रज्वलित की। इसके साथ ही यहां पर ओम नमः शिवाय का अखंड जाप भी शुरू हो गया है।
शिव भक्त गद्दी पर बैठकर एक-एक घंटे तक बारी-बारी ओम नमः शिवाय का जाप कर रहे हैं। ये जाप 27 फरवरी यानी शिवरात्रि तक दिन-रात जारी रहेगा। इसके लिए मंदिर सहयोगियों द्वारा 24 भक्तों की लिस्ट तैयार कर ली गई है और मंदिर को भी पूरी तरह से सजाया गया है।
इसके अलावा अन्य शिव मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन और लंगरों का दौर भी शुरू होगा। एकादश मंदिर के पुजारी सतसुंदरम ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।आज से मंदिर में ओम नमः शिवाय का अखंड जाप शुरू हो गया है।