कुल्लू : सेल्स ऑफिसर और ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर के 200 पदों पर भर्ती
ewn24news choice of himachal 25 Nov,2023 12:37 am
eemis पोर्टल पर जाकर करना होगा पंजीकरण
कुल्लू। जिला कुल्लू में युवाओं के लिए रोजगार का मौका है। आईएफएम फिनकोच ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिक्री अधिकारी और शाखा संबंध प्रबंधक (सेल्स ऑफिसर एंड ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर) के 200 पदों पर भर्ती की जानी है।
इन पदों पर आवेदन के लिए 30 नवबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 10:30 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवश्यक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक है तथा उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान 20000 से 32000 रुपए मासिक तथा कार्य स्थल हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा रहेगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने दी है।
उन्होंने बताया कि योग्य पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने बायोडाटा सहित 30 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यलय में पंजीकृत होने चाहिए। यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण तथा साक्षात्कार के लिए आवेदन करें।
नोट - युवा नौकरी को लेकर किसी प्रकार के झांसे में न आएं। eemis पोर्टल पर पंजीकरण और आवेदन करने के बाद साक्षात्कार में भाग लेने के बाद चयन होने पर नौकरी मिलेगी। आवेदन आदि के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।