किन्नौर : निगुलसरी सिंकिंग प्वाइंट में गिर रहे पत्थर, एनएच-05 पर यह 10 घंटे बंद रहेगा ट्रैफिक
ewn24news choice of himachal 04 Feb,2024 4:37 am
डीसी किन्नौर ने जारी किए आदेश
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में नेशनल हाईवे 05 पर निगुलसरी सिंकिंग प्वाइंट में सफर जोखिम भरा हो गया है। यहां पहाड़ी से लगातार बड़े बड़े पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में मार्ग पर लोगों और वाहनों के लिए सफर खतरनाक हो गया है।
डीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा के आदेशानुसार निगुलसरी सिंकिंग प्वाइंट में लगातार पत्थर गिरने के कारण उक्त जगह पर नेशनल हाईवे 05 पर शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक यातायात सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आगामी आदेशों तक यह आदेश जारी रहेंगे।