ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के युवक हरदीप उर्फ जिया का शव पंजाब के गंभीरपुर के पास नहर से बरामद कर लिया गया है। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद गोताखोरों ने शव को नहर से बरामद किया।
तीन युवकों और एक युवती ने युवक हरदीप उर्फ जिया का अपहरण कर उसका बेल्ट से गला दबाकर बेरहमी के साथ मर्डर कर दिया था और शव को नंगल से आनंदपुर जाने वाली नहर में फेंक दिया था।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवती की पहले हरदीप उर्फ जिया के साथ मित्रता थी। कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई और आपसी मनमुटाव था।
बता दें कि 23 फरवरी को जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते अपर अरनियाला का युवक हरदीप उर्फ जिया (20) को गाड़ी में अगवा कर लिया था। गाड़ी में युवक के साथ मारपीट की गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो में हरदीप लहूलुहान दिख रहा था। वीडियो गांव के एक युवक के मोबाइल में सेंड की थी।
परिजनों ने 26 फरवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ ही एक वंश नामक युवक पर अपहरण का संदेह जताया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो मामले में वंश अकेला नहीं था। इसमें तीन और मनप्रीत और तरनजीत और एक युवती भी शामिल थी।
मामले में पुलिस ने पहले मनप्रीत निवासी रायपुर सहोड़ा और तरणजीत निवासी देहलां को दबोचा लिया था। इसके बाद मंडी जिला से वंश और युवती को पकड़ा था। आरोपियों से पूछताछ में हरदीप उर्फ जिया की हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने अपहरण के साथ हत्या की धाराओं में भी मामला दर्ज किया।
आरोपियों की निशानदेही पर नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को युवक के कपड़े और खून के निशान मिले थे। इसके बाद इस क्षेत्र में गहनता से खोजी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन में गंभीरपुर के पास से नहर में शव बरामद कर लिया गया।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले अपहरण का मामला दर्ज था। बाद में युवक की हत्या की पुष्टि होने के बाद मर्डर की धाराएं भी जोड़ दीं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी, 2025 शाम को युवती ही युवक हरदीप को तीन युवकों के पास लेकर गई थी।
आरोपी युवती की हरदीप उर्फ जिया के साथ दोस्ती थी। बाद में बातचीत बंद हो गई थी। युवती की दूसरे युवक से साथ मित्रता हो गई थी। इसके चलते उनके बीच मनमुटाव था।
पुलिस जांच में पता चला कि पहले युवक हरदीप उर्फ जिया पर दराट से वार किया। इसके बाद कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान बेल्ट से युवक का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव को नंगल के पास नहर में फेंक दिया।