हरिपुर। एचआरटीसी (HRTC) के निदेशक राम गोपाल शर्मा ने कांगड़ा जिला के हरिपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अड्डा इंचार्ज नदारद पाए गए। मौके पर एक पार्ट टाइम महिला वर्कर मौजूद पाई गई।
मौके पर पाया गया कि पांच बसों से पैसे लिए गए थे, लेकिन पर्ची एक ही काटी गई थी। एचआरटीसी के निदेशक राम गोपाल शर्मा ने हमीरपुर डीएम राज कुमार पाठक को भी अवगत करवा दिया है।
बता दें कि हरिपुर बस अड्डे से संबंधित शिकायतें एचआरटीसी के निदेशक राम गोपाल शर्मा को मिल रही थीं। इन शिकायतों के चलते रविवार को राम गोपाल शर्मा हरिपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया।
जब वह बस अड्डे पर पहुंचे तो अड्डा इंचार्ज मौके पर मौजूद नहीं थे। अड्डे में पार्ट टाइम पर रखी एक महिला कर्मी थी। उन्होंने अड्डा फीस की पर्ची चेक की तो एक पर्ची कटी हुई पाई गई।
मौके पर मौजूद महिला कर्मी ने बताया कि आज पांच बसों से प्रति बस 50 रुपए के हिसाब से 250 रुपए लिए गए हैं। पैसे उसके पास हैं। इसमें एक बस की पर्ची काटी गई है। बाकी पर्चियां अड्डा इंचार्ज ने खुद आकर काटने की बात कही थी। कहा था कि पैसे ले लेने और पर्चियां वह खुद आकर काट देंगे।
एचआरटीसी (HRTC) हमीरपुर के डीएम राज कुमार पाठक ने कहा कि मामले की सूचना मिली है। डिप्टी डीएम देहरा को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।