मंडी। हिमाचल के जिला मंडी में बरोट के समीप धमच्याण के नज़दीक जंगल के इलाके लचकंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक मारुति कार सड़क से लुढ़कर खेतों में जा गिरी।
हादसे में कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात को हुआ है लेकिन इसका पता रविवार सुबह लगा।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं। सभी बरोट में एक शादी समारोह में गए थे। देर रात को युवक शादी से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा पेश आया।
रविवार सुबह जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब नीचे खेतों में गिरी कार देखी तो इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। पंचायत प्रतिनिधि और लोग मौके पर पहुंचे औप घटना की सूचना पुलिस चौकी टिक्कन को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से क्षत-विक्षत हालत में पड़े शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
मृतकों की पहचान गुलाब सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र सुन्दर सिंह गांव धमच्याण डा0 थल्टूखोड त0 पधर जिला मण्डी, सागर उम्र-15 वर्ष पुत्र राज कुमार गांव धमच्याण डा0 थल्टूखोड त0 पधर जिला मण्डी, गंगा सिंह उम्र-27 पुत्र श्याम सिंह गांव बजौट डा. थल्टूखोड त0 पधर जिला मण्डी, कर्म सिंह उम्र-33 वर्ष पुत्र इन्द्र सिंह गांव धमच्याण, राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र बुधी सिंह गांव मठी बजगाण डा. थल्टुखोड के रूप में हुई है।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर भेजा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।