बिलासपुर : छत पर खेल रहा था सात साल का मासूम, अचानक फिसला पैर और ...
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 3:40 am
तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर तोड़ा दम
घुमारवीं। जिला बिलासपुर में घुमारवीं पुलिस थाना के तहत बुधवार शाम एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर सात साल के बच्चे की तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शिमला-मटौर नेशनल हाईवे-103 पर दधोल पुल के पास संगहेड़ी (समताना) हमीरपुर जिला का एक परिवार किराए के कमरे में रहता है। यह परिवार टोकरियां बनाकर गुजर-बसर करता है।
परिजनों के अनुसार बुधवार शाम को उनका बेटा विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार मकान की छत पर सूखने डाले हुए कपड़ों के साथ खेल रहा था। बच्चे ने खेलते हुए चुनरी को पकड़ा तो उसके दोनों कोने निकल गए।