किन्नौर : निचार और सांगला के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र 22 जुलाई तक रहेंगे बंद
ewn24news choice of himachal 20 Jul,2023 6:28 pm
मौसम के पूर्वानुमान के चलते लिया फैसला
रिकांगपिओ। हिमाचल के किन्नौर जिला के सब डिवीजन निचार और सांगला में 20 से 22 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस बारे डीसी किन्नौर तोरुल रवीश ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों के अनुसार अगले 3 दिन तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
उपमंडल निचार और तहसील सांगला जिला किन्नौर में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है। इसके चलते सब डिवीजन निचार और तहसील सांगला के सभी सरकारी और निजी स्कूल (हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई आदि), प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 20 से 22 जुलाई तक बंद रहेंगे।
बता दें कि सांगला वैली के कामरू गांव में भारी बारिश के चलते खयो नाले में बाढ़ आई है। बाढ़ में कई गाड़ियां बह गई हैं। बागवानों के सेब के बगीचों को नुकसान पहुंचा है और मटर आदि फसलें बर्बाद हुई हैं।