सोलन। जिला सोलन के झाड़माजरी में एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में सात साल के मासूम की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार झाड़माजरी बस स्टैंड से ईपीआईपी फेस जाने वाले मार्ग पर शिवालिक पब्लिक स्कूल के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचल डाला। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के टायर चढ़ने से बच्चे के सिर के चीथड़े उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरोटीवाला नीलम कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे के पिता चंबा के रहने वाले हैं और झाड़माजरी के किसी उद्योग में कार्यरत हैं। पुलिस ने मौके से प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद बद्दी के डीएसपी अभिषेक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जायजा लिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।