शिमला। करवाचौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है। शिमला के लोअर बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। करवाचौथ का त्योहार इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
बाजार में चूड़ियों की दुकानों से लेकर, मिट्टी के करवा, नारियल, मेहंदी कीप बेचने वालों की दुकानों में खरीददारी की भीड़ उमड़ रही है। वहीं त्योहारी सीजन में दुकानदारों की भी चांदी हो रही है लेकिन कुछ हद तक महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा है।
शिमला के लोअर बाजार में करवाचौथ के लिए शृंगार और अन्य जरूरी चीजों के दुकानदार बताते हैं कि अभी तक कारोबार अच्छा चला है। दो दिन में कारोबार में और बढ़ोतरी की भी संभावना है लेकिन महंगाई का भी असर देखने को मिल रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि ड्राई फ्रूट व अन्य चीजों के दाम बढ़े हैं जिससे जो मिठाई पहले किलो खरीदते थे अब आधा किलो ही खरीद रहे हैं। वहीं श्रृंगार की चीजों में भी पहले की अपेक्षा पांच से दस प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।