रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में दिन-दहाड़े चोरी की वारदातें चर्चा का विषय बनी हैं।
ताज़ा मामले में बिहार निवासी एक महिला को चोरी के आरोप में पकड़ा है। महिला काफी समय से घुमारवीं में रह रही है। महिला के पास से रसोई के बर्तन, और नगदी बरामद की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में खाटू श्याम मंदिर में भी चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। जिन लोगों के यह बर्तन और पैसे चुराए गए वह काफी समय से घुमारवीं में लोहे का सामान बनाते हैं।
घुमारवीं के स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि ऐसी घटनाओं से सख़्ती से निपटा जाए, ताकि भविष्य में बड़े अपराधों की आशंका से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी चोरियां अक्सर बड़े अपराधों का रूप ले लेती हैं।