हमीरपुर। हमीरपुर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रैफल ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। रैफल ड्रॉ में कुल 8 श्रेणियों के पुरस्कार निकाले गए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल रेडक्रॉस की रैफल ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार निकाला। अन्य पुरस्कार प्रथम महिला नागरिक लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, विधायक आशीष शर्मा, कैप्टन रंजीत सिंह राणा और विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों ने निकाले।
प्रथम पुरस्कार के रूप में ह्यूंडई क्रेटा कार का विजेता टिकट नंबर 054588 रहा। द्वितीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल के विजेता टिकट नंबर 051872 घोषित किया गया। तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 होंडा एक्टिवा स्कूटियां टिकट नंबर 032901 और 058114 ने जीती।
चौथे पुरस्कार में एलजी की 55 इंच की 3 एलईडी टीवी के विजेता टिकट नंबर 019786, 055730 और 024751 रहे। पांचवें पुरस्कार में एलजी की 4 ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन टिकट नंबर 046914, 013876, 052734 और 048636 ने जीती।
छठे पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए16 के 5 मोबाइल फोन के विजेता टिकट नंबर 019400, 046915, 013892, 041137 और 032744 रहे। सातवें पुरस्कार में 7 माइक्रोवेव ओवन के विजेता टिकट नंबर 011058, 067024, 050759, 052506, 040646, 015537 और 050393 रहे।
आठवें पुरस्कार के रूप में 10 स्मार्ट वॉच के विजेता टिकट नंबर 026802, 032226, 011889, 053134, 032941, 033403, 047009, 045380, 023833 और 057803 रहे।
रेडक्रॉस सोसाइटी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए टिकट लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया है। विजेता पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपने टिकट के साथ हमीरपुर रेडक्रॉस कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।