मंडी। हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यहां पर एक HRTC बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत ये रही कि बस नीचे जाकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जाने से बाल-बाल बच गई।
जानकारी के मुताबिक, HRTC बस (एचपी-53ए 8370) बैजनाथ से शिमला जा रही थी। आज सुबह 6 बजे उरला के पास ये हादसा ये हुआ। बस में 25 सवारियां मौजूद थीं, सभी बिल्कुल सुरक्षित हैं।
दरअसल, बस अचानक सड़क से लुढ़क गई और आधी हवा में लटक गई। बस का पीछे का हिस्सा सड़क के पास लटका रह गया। बस पेड़ से टकराकर खाई में गिरने से बच गई। हादसे के बाद बस के अंदर मौजूद सवारियों सहस गई।
चालक ने सवारियों को बस से बाहर निकालने को कहा। हादसे में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को कोई चोट नहीं आई है। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। HRTC का मैक्निकल स्टाफ बस की मरम्मत करने में जुटा है।
प्रथम दृष्टया में बस का मेन पट्टा टूटने से यह हादसा पेश आया है। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और राहत कार्य मे जुट गए। हादसे की जानकारी एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को मिलते ही प्रशासन की तरफ से एक टीम मौके पर पहुंच गई।
वहीं, पधर में तैनात एचआरटीसी के खेपन कार्यालय के इंचार्ज हेमराज ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। इंचार्ज हेमराज ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से बस में मौजूद सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी बसों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगाम जांच कर रही है।