मंडी। नेरचौक से पंडोह फोरलेन पर चल रहे निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए चार मील के पास यह मार्ग 2 मई से 31 मई, 2025 तक दिन में दो-दो घंटे बंद रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन ने ये आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों के अंतर्गत मलबा हटाने के लिए रात 12.30 बजे से रात 2.30 बजे तक और पहाड़ी काटने के लिए सुबह 5.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक यह मार्ग बंद रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय कार्य की तात्कालिकता, निर्माण गतिविधियों की सुरक्षा आवश्यकताओं तथा सड़क से गुजरने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का आग्रह किया है।