मंडी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का जिला मुख्यालय मंडी में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
यह परीक्षा जिले के तीन केंद्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज), वल्लभ कॉलेज तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) में दो सत्रों में संपन्न हुई।
प्रथम सत्र प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुआ। परीक्षा में कुल 576 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, जिनमें से प्रथम सत्र में 404 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और 172 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे सत्र में 405 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 171 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण बना रहा। सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल, निरीक्षकगण एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा ई-एडमिट कार्ड की अनिवार्यता, मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर प्रतिबंध और समय पर प्रवेश जैसे दिशा-निर्देशों का समुचित पालन किया गया।
राठौर ने परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, केंद्राधीक्षकों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।