मंडी। जिला मंडी में भारी बारिश के बाद जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार जारी हैं। मंडी-पठानकोट रोड पर बुधवार अल सुबह 3.30 बजे गुम्मा के नजदीक शनि मंदिर के पास भारी भूस्खलन हुआ है।
गनीमत ये रही कि भूस्खलन की चपेट में कोई वाहन या व्यक्ति नहीं आया।
पहाड़ी से मलबा और पेड़ सड़क पर आ गिरे और रास्ता बंद हो गया। मार्ग के दोनों तरफ कई गाड़ियां फंस गई। करीब चार घंटे तक भी एनएचएआई की मशीनें मौके पर नहीं पहुंचे जिस वजह से गाड़ियों व बसों में सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
काफी समय बाद मशीनें व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मार्ग को साफ कर यातायात सुचारू करवाया गया। लोगों से अपील है कि इन दिनों भूस्खलन की घटनाओं के ध्यान में रखते हुए सावधानी से यात्रा करें खासकर पहाड़ों के आसपास बिलकुल सतर्क रहें।