ऋषि महाजन/नूरपुर। पंजाब के अमृतसर में हुए सड़क हादसे में कांगड़ा जिला के नूरपुर निवासी दो और हमीरपुर के एक युवक की मौत हुई है।
अमृतसर बी डिवीजन के अधीन आते एलिवेटेड रोड पर कार गलत दिशा से जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारते हुए 50 मीटर तक घसीटते ले गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, एयर बैग खुलने से चालक बाल-बाल बचा। चालक टैक्स डिपार्टमेंट का कर्मचारी है। युवकों की पहचान अभिषेक शर्मा, विवेक शर्मा तहसील नूरपुर और विशेष शर्मा हमीरपुर निवासी के रूप में हुई है।
सोमवार देर रात डेढ़ बजे के करीब हुए हादसे की जानकारी युवकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।
नूरपुर के गांव लखनाट का युवक विवेक शर्मा (31) दो दिन पहले ही घर से अमृतसर के एक होटल में इंटरव्यू देने गया था। इंटरव्यू हो गया था। उसकी दो दिन बाद ज्वॉइनिंग थी।
विवेक का दूसरा भाई भी अमृतसर के एक होटल में ही कार्यरत है। वह अपने भाई के पास ही रह रहा था। विवेक के पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे।
नूरपुर तहसील के अंतर्गत गुरचाल के लोगों ने बताया कि अभिषेक (28) भी अमृतसर के होटल में काम करता था। अभिषेक यह दो भाई हैं और पिता बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं। मृतक दोनों युवक अभी अविवाहित थे। युवकों की मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। युवकों के परिजन अमृतसर रवाना हो गए हैं।