कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण क्षेत्र के गांव रशोल में 7-8 जनवरी 2025 आधी रात को एक ब्लाइंड मर्डर का मामला दर्ज हुआ था।
इस संदर्भ में 08 जनवरी 2025 को पुलिस थाना मणिकर्ण में अभियोग संख्या 04/25 अंतर्गत धारा 103, 109, 331(4), 311, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को 16 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया था और हत्या में संलिप्त एक अन्य आरोपी रिंकू (31) पुत्र मदन लाल निवासी नौलथा तहसील इसराना, जिला पानीपत हरियाणा की लगातार तलाश जारी थी।
आरोपी को 25 मई 2025 को कागदाना, जिला सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी को 26 मई 2025 को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 02 जून 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
गौरतलब है कि मणिकर्ण के रशोल गांव के पास जनग नामक स्थान पर गांव के रास्ते में चाय की दुकान चला रही एक बुजुर्ग महिला गंगी देवी की हत्या हुई थी। महिला के पति बुजुर्ग धनी राम घायल हुए थे।
मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था। अब मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है।