रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला की घुमारवीं से सुन्हानी-बरठीं को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क का मरम्मत कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। पिछले 10-15 दिन से भारी बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने से बंद थी।
इस सड़क पर आज से छोटे वाहनों जैसे बाइक, स्कूटी, छोटी गाड़ियों और बसों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि भारी बारिश के कारण यह सड़क नालू के पास कई जगहों पर बुरी तरह टूट गई थी, जिसके चलते क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया था।
इस मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैंऔर सड़क बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि व्यापारियों और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों को लंबे वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा था, जिससे समय और ईंधन की बर्बादी हो रही थी।
स्थानीय प्रशासन ने सड़क की मरम्मत के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। मरम्मत कार्य शुरू होने के साथ ही सड़क पर छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया है, लेकिन कार्य तेज गति से चल रहा है।
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया, "सड़क बंद होने से हमें रोजमर्रा के कामों में बहुत दिक्कत हो रही थी। अब मरम्मत शुरू होने और छोटे वाहनों के चलने से काफी राहत मिली है। वहीं, एक अन्य निवासी शालिनी देवी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द पूरी की जाए, ताकि बड़े वाहनों का आवागमन भी शुरू हो सके।