ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत थाना रैहन में एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों से 20,000 रुपए नकद भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों दो युवक व एक महिला शामिल है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ममता शर्मा पत्नी दीपक शर्मा गांव नंरनूह डाकघर परौल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर थाना रैहन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के घर पर चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था। मामला थाना रैहन में पंजीकृत किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता ने उसके घर से गहने व पैसे चोरी होने की शिकायत की थी।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा मामले में पेशेवर ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य की गहन जांच और विश्लेषण के आधार पर इस अभियोग के आरोपियों की पहचान करने में सफलता पाई थी तथा उपरोक्त अपराध में शामिल दो आरोपियों युसूफ उर्फ सीपू पुत्र विजय कुमार निवासी पुरानी गंगथ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा और साहिल पुत्र भान सिंह निवासी गांव व डाकघर बरोट तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को मुकाम इंदपुर (इंदौर) से 6 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।
उपरोक्त आरोपियों द्वारा चोरी करने में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा इस चोरी शुदा सामान को बेचने में मदद करने वाले आरोपी यूसुफ की माता किरण पत्नी विजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी किरण से 20,000 रुपए नकद बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।