हमीरपुर। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। हमीरपुर स्थित निजी कंपनी मैसर्ज वीमांशु एलीवेटर एंड एस्केलेटर द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए एक दिवसीय साक्षात्कार का आयोजन 8 मई 2025 को प्रातः 10.30 बजे, जिला रोजगार कार्यालय, हमीरपुर में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी, हमीरपुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा कुल 17 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिनमें 10 पद टेक्निकल एग्जीक्यूटिव, 2 पद चालक (ड्राइवर) एवं 5 पद मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के शामिल हैं।
टेक्निकल एग्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता प्लस टू या आईटीआई, चालक पद के लिए 10वीं पास तथा व्यावसायिक वाहन चलाने का अनुभव एवं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 प्रतिमाह वेतन के साथ आवास सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी जो हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और जिनका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, वे अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी कंपनी के मोबाइल नंबर 8894723312 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।