शिमला। रामपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भैरा खड्ड के पास कार की तलाशी के दौरान 17.150 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत नेगी पुत्र स्वर्गीय राजकुमार नेगी निवासी गांव व डाकघर रकचन, अविनाश ठाकुर पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव व डाकघर रकचाम और दीवान जोश पुत्र स्वर्गीय चंद्र भगत निवासी गांव बोनिंग सारिंग, तहसील सांगला, जिला किन्नौर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार थाना रामपुर की टीम प्रभारी आशीष कौशल के नेतृत्व में निरसु-निरथ की ओर गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना पर सफेद रंग की एक कार (एचपी 25ए-2807) की तलाशी ली गई जिसमें से 17.150 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
एसडीपीओ नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि खेप कहां से लाई गई और किसे बेचने की योजना थी।
उन्होंने बताया कि उपमंडल रामपुर में पिछले डेढ़ साल में एनडीपीएस के 66 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 183 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इसी अवधि में पुलिस ने 800 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया है। उन्होंने साफ कहा कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।