कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में दर्दनाक हादसा पेश आया है। रायसन पैराग्लाइडिंग साइट में एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया।
हादसे में पैराग्लाइडिंग कर रहे हैदराबाद के एक पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक की पहचान महेश रेड्डी (31) निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार महेश ने रायसन से पैराग्लाइडर के साथ उड़ान भरी, लेकिन कुछ देर बाद अचानक पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। पैराग्लाइडर 25-30 फीट ऊंचाई से गिर गया जिससे पर्यटक महेश रेड्डी (31) को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भुंतर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।