चंबा। दसवीं व 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। जिला रोजगार कार्यालय बालू, चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें Gendroit SR Solution pvt ltd Noida की निजी कंपनी में पिकर एंड पैकर (Picker & Packer) के 100 पद चंडीगढ़ में भरे जाएंगे।
16 जनवरी 2025 को मॉडल करियर सेंटर कम उपरोजगार कार्यालय चंबा बालू में, 17 जनवरी 2025 को उपरोजगार कार्यालय सुंडला में, 18 जनवरी 2025 को उपरोजगार कार्यालय चुवाड़ी में इंटरव्यू् होंगे।
शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी दसवीं व 12वीं पास होना चाहिए। केवल पुरुष अभ्यर्थी ही इसमें भाग ले सकते हैं। इनके लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष रहेगी। अभ्यर्थी को अंग्रेजी पढ़नी आनी चाहिए। वेतन 13200 से 17097 रुपए तक व अन्य वित्तीय लाभ दिए जाएंगे।
इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर सुबह 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं।