ऋषि महाजन/नूरपुर। सत्य साईं बाबा जी की भव्य रथ यात्रा नूरपुर नगर में श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। यह यात्रा चौगान बाजार से प्रारंभ होकर ऐतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर से होते हुए आरके महाजन के निवास स्थान तक पहुंची।
यात्रा के मार्ग में सजे-धजे रथ पर विराजमान साईं बाबा की प्रतिमा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों ने रथ का स्वागत किया और 'साईं राम' के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रात्रि के समय आरके महाजन के निवास पर भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।
भजन संध्या के दौरान भक्तों ने साईं भक्ति में डूबकर भजनों का आनंद लिया और बाबा के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की। संध्या में स्थानीय भजन मंडलियों ने साईं बाबा के जीवन, उपदेशों और प्रेमभावना पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर साईं बाबा के भक्त योगेश महाजन ने जानकारी दी कि सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस को समर्पित पांच विशेष रथ यात्राएं देशभर में निकाली जा रही हैं।
इनमें से एक रथ यात्रा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर रही है। यह रथ यात्रा नूरपुर के बाद जसूर पहुंचेगी और फिर कुटापट्टी की ओर प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य सत्य साईं बाबा के प्रेम, सेवा, शांति, और अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। भक्तों ने इस आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला अनुभव बताया।