हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर में नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए एक शानदार फैंसी ड्रेस और मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पोशाक पहनकर मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कोई डॉक्टर बना, कोई राजकुमारी, कोई परी, कोई राधा, कोई कृष्णा तो कोई गद्दी वेशभूषा में दिखा। हर बच्चा अपनी अनोखी वेशभूषा में बेहद आकर्षक और आत्मविश्वास से भरा नजर आया।
मंच पर बच्चों की मासूम मुस्कान और रंग-बिरंगे परिधान ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने न सिर्फ अपनी पोशाकों से बल्कि अपने हाव-भाव और प्रस्तुति से भी सबका दिल जीत लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कौंडल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं।