ऋषि महाजन/नूरपुर। सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सम्बद्ध कांगड़ा लोक कला मंच सकोह के कलाकारों ने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के तहत वीरवार को ग्राम पंचायत लोहारपुरा और ठेहड़ में लोगों को जानकारी दी।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक तथा गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 'स्वर्ण जयंती आश्रय योजना' 'अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना' तथा 'अनुवर्ती कार्यक्रम' जैसी योजनाओं बारे लोगों को जागरूक किया।
नाट्य दल के कलाकार प्रमोध राणा, अमन, गौरव, चमन सुरेन्द्र, अभिषेक, कृतिका, सुमन, आरती तथा सन्नी ने गीतों के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।