धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मैट्रिक और जमा दो नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय/श्रेणी सुधार परीक्षा के लिए प्रस्तावित डेटशीट जारी की है।
बोर्ड ने छात्र, अभिभावक, अध्यापक/शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से सुझाव प्राप्त करने के दृष्टिगत वेबसाइट पर अपलोड की हैं।
संबंधित वर्ग अपने सुझाव बोर्ड कार्यालय को 10 दिन के भीतर भेज सकते हैं। इसके बाद सूचियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश शर्मा, निदेशक राघव शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।