राकेश चंदेल /बिलासपुर। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में नव वर्ष मेला के दौरान जहां पर मंदिर की भव्य सजावट की गई है, वहीं पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम भी जारी हो गया है।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता श्री नैना देवी जी के दर शीश नवाया। सभी अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहली जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। 31 दिसंबर रात और 1 जनवरी को मंदिर 22 घंटे खुला रहेगा।
आज और कल 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता जी के दर्शन करके अपने नव वर्ष का आगाज करेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही हैं। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और श्रद्धालुओं को लाइनों में ही आराम से माता जी के दर्शन करवाए।
मेला पुलिस अधिकारी विक्रांत ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए अलग-अलग रास्तों से भेजा जा रहा है, ताकि व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बस तैनात है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है।