नाहन। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय, नाहन के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 14 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक एवं पात्र महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई तय की गई है। ऐसे में जिन महिलाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब केवल दो दिन का समय शेष है। इच्छुक महिलाएं अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सादे कागज पर आवेदन तैयार कर 28 जुलाई को शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, नाहन के कार्यालय में जमा कर सकती हैं।
योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार 4 अगस्त, सोमवार को सुबह 11 बजे आयोजित किए जाएंगे। यह साक्षात्कार (सीडीपीओ) कार्यालय, नाहन में ही लिए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन, इशाक मोहम्मद ने दी है।
बाल विकास परियोजना नाहन के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद और आंगनबाड़ी सहायिका के 10 पद भरे जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद महीपुर, क्यारी, भुड्डा और सेन की सैर जबकि आंगनबाड़ी सहायिका के 10 पद दग्योन, गदपेला, चासी, कच्चा टैंक, भाम्बी भनोत, तिरमली, झाझड, रुखड़ी, जोगीबन और आम्बवाला-1 में भरे जाएंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए (अंतिम तिथि तक)। आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं के लिए न्यूनतम न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। यदि किसी महिला के पास इससे अधिक योग्यता है, तो वे भी आवेदन कर सकती हैं, बशर्ते वे अपने प्रमाण पत्र संलग्न करें।
आवेदक हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। उसकी पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, जहां वह आवेदन कर रही है।
उम्मीदवारों का चयन 25 अंकों के मूल्यांकन आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाली महिलाओं को अपने साथ पहचान पत्र (आधार/पैन आदि), शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाने अनिवार्य होंगे।