शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की आगामी बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। कैबिनेट की आगामी बैठकें लगातार चार दिन चलेंगी।
28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिखर सम्मेलन हॉल में यह बैठकें आयोजित की जाएंगी।
इन कैबिनेट बैठकों की अध्यक्षता सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इन बैठकों में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं साथ आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज की मंजूरी भी मिल सकती है।